November 22, 2024

सड़कों के गड्ढे भर रहा जन संगठन , नगर निगम कर रहा अनदेखी


न्यूज एक्शन।नगर निगम क्षेत्र की सड़कें अब सड़क कहलाने लायक नहीं रह गई है ।सड़कों पर से या तो डामर गायब है या फिर बड़े – बड़े गड्ढे बन चूके हैं । जो रोज नए हादसों का कारण बन रहे हैं ।आमजन जर्जर सड़कों से परेशान हो चले हैं ।लोगों की समस्या को देखते हुए जहाँ समाज सेवी संस्था जन संगठन ने सड़कों के गड्ढे पाटने का बीड़ा उठाया है।वहीं नगर निगम सड़कों की दशा सुधारना मुनासिब नहीं समझ रहा है । जन संगठन जहाँ महंगे कोल्ड बिटुमिन का उपयोग गड्ढों को पाटने में कर रहा है ।वहीं निगम के कुछ पार्षद बताते हैं कि निगम के गोदाम में लगभग 1700 बोरियां कोल्ड बिटुमिन की पड़ी धूल खा रही है । अगर पार्षदों की यह बात सच है तो फिर निगम गड्ढे पाटने में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा है ।निगम की उदासीनता से जनता में आक्रोश है । जो जिम्मेदारी टैक्स वसूलने वाले निगम की है , उस जिम्मेदारी को जन संगठन के संयोजक विशाल केलकर अपने खर्च व अपनी टीम द्वारा अंजाम दे रहे हैं ।यही कारण है कि निगम को कोसने वाले लोग जन संगठन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं । एक तो पिछली गर्मी में बनी सड़कों की डामर उधड़ चुकी है और निगम ने इसके बाद भी ठेकेदारों का भुगतान कर दिया है ।गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर कोई जवाबदेही तय नहीं की जा रही है । वैसे भी निगम में डामर से लेकर ठेका देने में सियासत गरमाती रहती है ।

Spread the word