November 22, 2024

चावलानी का पलटवार: शहर विधायक को पड़ गई भौंकने की आदत

न्यूज एक्शन। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने स्थानीय विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा आरएसएस के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तीखा पलटवार किया है। चावलानी ने शहर विधायक को भौंकने की आदत पड़ गई है, जैसा बयान देकर विधायक के लहजे में ही जवाब दिया है। श्री चावलानी ने अपने बयान में कहा है कि दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक आते और बदलते समीकरण के कारण विधायक की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, इसलिए वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। श्री चावलानी ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम कोरबा क्षेत्र की दुर्दशा पर सवाल उठाए थे। इन सड़कों के रख-रखाव और सहज-सरल आवागमन के लायक बनाने व लोगों को सुविधा देने का काम नगर निगम का है। निगम में विधायक की पत्नी व कांग्रेस की निष्क्रिय महापौर काबिज है। इस स्थिति में सड़कों की बदहाली से जहां जनता परेशान है, वहीं विधायक का ध्यान इस तरफ क्यों नहीं जा रहा है हैरत की बात है। अपने आपको जनता और जनहित से जुड़े मसलों का सबसे बड़ा पैरोकार प्रचारित करने वाले विधायक ने इस मुद्दे को समझा नहीं या इससे किनारा कर लिया। जहां तक नेशनल हाईवे का सवाल है, जिले की एक सड़क को एनएचएआई ने अपने अधीन लिया है। इन सबके बावजूद विधायक होने के नाते जयसिंह अग्रवाल की जिम्मेदारी सड़क की हालत को ठीक कराने की नहीं बनती है क्या? वे पिछले 4 साल में सिर्फ इसी मुद्दे पर आखिर क्या करते रहे। धनबल के प्रदर्शन के मामले में अव्वल रहने वाले विधायक किस मामले में निक्कमें नहीं है, इस बारे में वे खुद भलीभांति जानते है। पिछले 10 वर्ष से विधायक होने के बाद भी क्षेत्र के लिए क्या खाक कर लिया, यह जनता अच्छे से जानती है। दरअसल विधायक का निकम्मापन जग जाहिर है। स्वभाविक है कि निकम्में व्यक्ति को हर कोई इसी तरह नजर आता है, यह मानसिकता का सबसे बड़ा दोष है। अशोक चावलानी ने कहा है कि विधायक को अनर्गल प्रलाप की आदत पड़ गई है और चाहकर भी यह ठीक नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते और अपने खिलाफ विचाराधीन मामलों मेंं कार्रवाई के डर ने विधायक को डरा दिया है। इस स्थिति में अगर वे उलजलूल वक्तव्य जारी करते रहे तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। इसके अलावा श्री चावलानी ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के इतिहास में गली, सड़कों , पुराना बस स्टैण्ड का सौदा कर दिया गया है। पुराना बस स्टैण्ड के अस्थाई ठेला गुमटियों को किसके इशारे पर पक्के बनाए जा रहे है। कांग्रेस कार्यकाल की हाईमास्क लाईट किसको बिकी । इसका जवाब भी विधायक को देना चाहिए। शहर विधायक द्वारा िदए गए बयान कांग्रेस की सरकार आ रही है। कांग्रेस की सरकार में आरएसएस की चड्डी उतार देंगे पर सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने भी आपत्ति जताई है। डॉ. महतो का कहना है कि विधायक प्रतिष्ठा पूर्ण पद पर आसीन है। उन्हें इस तरह का अशोभनीय बयान नहीं देना चाहिए था। विधायक की यह अशोभनीय बयानबाजी उनके दुष्बुद्धि को दर्शा रही है।

Spread the word