December 23, 2024

आएंगे टीएस सिंहदेव, करेंगे जनसंवाद

कोरबा। राज्य विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस घोषणापत्र समिति अध्यक्ष टीएस सिंहदेव कल गुरूवार को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। श्री सिंहदेव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हैं, इस लिहाज से वे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चुनावी घोषणापत्र तैयार करने को लेकर भी कोरबा पहुंच रहे है। जनसंवाद एवं रायशुमारी के बाद कोरबा जिला के लिए कांग्रेस घोषणा तैयार करेंगी। इन घोषणाओं के अनुरूप कांग्रेस कोरबा में चुनाव लड़ेगी। ज्ञात रहे कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमों अजीत जोगी काफी पहले से चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर चुके है। जोगी द्वारा शपथ पत्र में घोषणाएं की गई है। इसी की तर्ज पर अब कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है।

Spread the word