December 23, 2024

कोरबा जिले में शुक्रवार को 234 कोरोना संक्रमित मिले

कोरबा 23 अक्टूबर। कोरबा जिले में आज विभिन्न क्षेत्रों सहित जिले से 234 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। आज सर्वाधिक मरीज ढेलवाडीह से दर्ज हुए हैं। करतला ब्लाक के बरपाली, गिधौरी, कोटमेर, चचिया, बिरतराई, मुकुंदपुर, फरसवानी, कोथारी, पचपेढ़ी, सरगबुंदिया, करतला, कनकी गुधीपारा, कटघोरा ब्लाक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, श्यामनगर साडा कालोनी जमनीपाली, बांकीमोंगरा कुदरीपारा, गेवरा बस्ती, आदर्श नगर, बांकी, बनवारी साइड बांकी, डंगनियाखार बलगी, सुमेधा बस्ती, वैशाली नगर, पानी टंकी के पास बांकीमोंगरा, ग्राम कोराई, चाकाबुड़ा, शक्ति नगर, विजय नगर, ऊर्जा नगर, हरदीबाजार, कटघोरा, गेवरा, ढेलवाडीह, रामनगर स्याहीमुड़ी, घुड़देवा बांकीमोंगरा, कटघोरा नवागांव, कोरबा ब्लॉक के पोड़ीबहार कोरबा, टीपीनगर कोरबा, मेन रोड कोरबा, बालकोनगर, आरएसएस नगर, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल के पास निहारिका, सीएसईबी कालोनी पथर्रीपारा, रामनगर, मुड़ापार, सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल मुड़ापार, एमपी नगर, रमेश गली सीतामणी, पुरानी बस्ती, पथर्रीपारा, इमलीडुग्गू, पंपहाउस, एसबीएस कालोनी, सीएसईबी कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ओमपुर कालोनी रजगामार, नेहरूनगर कोरबा, सुभाष ब्लाक, मानिकपुर,नर्बदा कोरबा, सिंधी मोहल्ला कोरबा, सेक्टर-5 बालको, कैलाश नगर बालको, बेलगरी नाला, नेहरू नगर बालको, परसाभाठा, हाउसिंग बोर्ड बालको, हाउसिंग बोर्ड आरपी नगर, मस्जिद मोहल्ला कांशीनगर, पाली ब्लॉक के गांधीनगर सिरकी, पटपरा, सद्भावना, बोइदा पाली, माखनपुर पाली, सैला, मादन, वार्ड 11, बरपाली, पोड़ीउपरोड़ा से मिलाकर जिले से कुल 234 संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों को उनमे कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन में रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही हैं।

Spread the word