चुनाव आते ही नगर निगम के पास आ गया करोड़ों का फंड
न्यूज एक्शन। नगर पालिक निगम कोरबा में पिछले डेढ़ सालों से फंड का रोना रोया जा रहा था, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आया नगर निगम के पास करोड़ों का फंड आ गया । यहीं कारण है कि अब निगम क्षेत्र में धड़ाधड़ विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं शिलान्यास किए जा रहे है। निगम क्षेत्र में 150 से 200 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बुधवार 19 सितंबर को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में आयोजित अटल विकास यात्रा कार्यक्रम शामिल होंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे यहा लगभग 10 करोड़ रूपये के 23 कार्यों का शिलान्यास एवं तीन कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का भी वितरण करेंगे। ऐसे में लग तो यह रहा है कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यो को टक्कर देने कांग्रेस शासित नगर निगम जनता को रिझाने करोड़ों के फंड का विकास कार्यो की सौगात आम जनता को दे रही है। नगर निगम में डेढ़ वर्ष पहले तक फंड नहीं होने का हील हवाला देकर इसका ठिकरा राज्य शासन के सिर पर फोड़ा जा रहा था। चुनाव के नजदीक आने या कहें कि आचार संहिता लागू होने के पहले निगम क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यो के भूमि पूजन व शिलान्यास कर कांग्रेस द्वारा किए जाने को विरोधी श्रेय लेने की राजनीति करार दे रहे है।