December 23, 2024

सीएम के कार्यक्रम में लगी सिटी बसें , यात्री भटके , आॅटो वालों की हुई चांदी


कोरबा।सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह अटल विकास यात्रा के तहत आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर पहुँच रहे हैं । सीएम के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है । सीएम डॉ सिंह की सभा में भीड़ जुटाने लगभग 90 प्रतिशत सिटी बसों को लगा दिया गया है । विभिन्न रूटों में चलने वाली सीटों बसों के आयोजन में लगे होने से इस रूट के यात्री भटकने को मजबूर हो रहे हैं ।सिटी बसों की इस व्यस्तता का फायदा आॅटो चालकों को हो रहा है । सिटी बस की सेवा नहीं मिलने से यात्रियों को गंतव्य तक जाने अधिक राशि खर्च कर अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है ।

Spread the word