December 23, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष का किया गया स्वागत

कोरबा. छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 के प्रांताध्यक्ष पद में लोकतांत्रिक तरीके से विधिवत पुनर्गठन पश्चात माननीय प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोरबा जिले से कोरबा जिला संघ के प्रस्ताव पर श्री ओम प्रकाश बघेल के संगठन हित में किए गए कार्यों का अवलोकन करने के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया, ज्ञातव्य हो कि श्री ओम प्रकाश बघेल के द्वारा पिछले शिक्षाकर्मी काल में शिक्षाकर्मियों के हित एवं मांगों को लेकर 2006 में निलंबन, 2011 में एस्मा एवं निलंबन, 2012 में बर्खास्तगी एवं 2017 में कोरबा जिले से एकमात्र शिक्षक रहे जो बर्खास्त हुए इसके साथ साथ समय समय में शिक्षक हित के लिए सेंट्रल जेल की भी सफर करनी पड़ी ।आज श्री ओम प्रकाश बघेल के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनने पर जिला संघ के अध्यक्ष श्री नित्यानंद यादव, सचिव श्री विपिन यादव एवं संघ के विनय शुक्ला ,टी डी टोन्डे, रामनाथ बघेल, दुर्गा शंकर मिश्रा, हरिश्चंद्र अनु, एम एल खैरवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों ने नव संविलायित साथियों को बहुत-बहुत बधाई ज्ञापित किया और संपूर्ण संविलियन के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया ।

Spread the word