December 24, 2024

कोरबा में शनिवार को भी कोरोना शतक

कोरबा 8 नवम्बर। जिले में शनिवार को कोरोना के 107 नए संक्रमित मरीज दर्ज हुए हैं। करतला ब्लाक के ग्राम उमरेली, पकरिया, टीमनभवना, सरगबुंदिया, बरपाली, सलिहाभाठा व नोनदरहा से कुल 11 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लाक के एचटीपीएस कालोनी जमनीपाली, आदर्श नगर कुसमुण्डा, 22 नंबर मेस, सीआईएसएफ दीपका, दीपका, जवाली, प्रगतिनगर, दीपका कालोनी, आमाखोखरा, कटघोरा, दर्री, छुरी, नवापारा, धंवईपुर, कुदरीगढ़, बांकीमोंगरा, बाता, सीएसईबी कालोनी दर्री, एचटीपीपी कालोनी, पुरानी बस्ती दर्री, कटघोरा रोड जैलगांव, कलमीडुग्गू, कोरबा ब्लॉक के अग्रसेन भवन, मिशन रोड, कोरबा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा, बालको आवासीय कालोनी, मुड़ापार, मंगलविहार, पथर्रीपारा, शिवनगर, रूमगरा, पंपहाउस कालोनी, मानिकपुर एसईसीएल, ओमपुर कालोनी रजगामार, कोसाबाड़ी, नेहरू नगर कोरबा, आईटीआई रामपुर, कांशीनगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, आरएसएस नगर, सीएसईबी कालोनी, नेहरू नगर बालको, सीतामणी, राताखार, रामपुर, एमपी नगर, आरपी नगर, पुरानी बस्ती कोरबा, परसाभाठा, भदरापारा, होटल आकाश कोरबा, ग्राम केरांव, कोरकोमा, कोरबा रेलवे कालोनी, सर्वमंगला नगर, पाली ब्लॉक के सरईसिंगार, धौराभाठा, बांधाखार, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के गुरसियां से ये सभी संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word