December 24, 2024

मुंगेली का गौरव कुमुदनी गर्ग: सिविल जज के पद पर हुआ चयन

मुंगेली 9 नवम्बर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश 2019 (CGPSC Civil Judge Exam 2019 Result) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के बाद चयन सूची आयोग ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की चयन सूची मुंगेली के ग्राम संगवाकापा के वरिष्ठ अधिवक्ता भोज राम गर्ग एवं श्रीमती शकुंतला गर्ग ( ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) की सुपुत्री कु. कुमुदनी गर्ग (रुचि) का सिविल जज के पद पर चयन हुआ है। इनके चयन से ना केवल परिवार का नाम बल्कि जिले का नाम भी गौरवान्वित हुआ है।

Spread the word