रविवार को कोरबा जिले में 228 कोरोना संक्रमित मिले
कोरबा 8 नवम्बर। कोरबा जिले में रविवार को 228 कोरोना संक्रमित नए मरीज दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जिले के बांकीमोंगरा, कोरबा, रानी रोड धनवार पारा, अग्रसेन चौक, दर्री रोड, अग्रवाल मोहल्ला दर्री रोड, कोरकोमा, ढोढ़ीपारा, दर्री, आदर्श नगर कुसमुण्डा, मड़वाढोढ़ा बांकी, डांड़पारा जैलगांव, सिंचाई कालोनी दर्री, बुंदेली, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, विकास नगर कुसमुण्डा, ऊर्जा नगर दीपका, सीआईएसएफ दीपका गेवरा, मानिकपुर कालोनी, हाउसिंग बोर्ड बालको, बालको आवासीय कालोनी, सिविक सेंटर बालको, ग्राम रूकबहरी, बेलाकछार, शिवाजी नगर, एमपी नगर, शक्ति नगर गेवरा, सीएसईबी कालोनी दर्री, बलगीखार, ग्राम तुमान करतला, नवापारा, दादरकला, बरपाली, नरईडीह, फुलवारी पारा, सण्डैल, बांधापाली, ग्राम कोलगा, हरदीबाजार पाली, केराकछार, प्रगतिनगर दीपका, ओबी मेस दीपका, आजाद चौक दीपका, ग्राम छुईढोढ़ा, रतिजा प्लांट, झाबर दीपका, बेलटिकरी, झाबर, गरुण नगर दीपका, ज्योतिनगर दीपका, खरमोरा, अखरापाली उरगा, चैतमा कैंप, एचटीपीपी, एचटीपीएस कालोनी दर्री, कृष्णा विहार एनटीपीसी, साडा कालोनी जमनीपाली, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, सीएसईबी पूर्व कालोनी दर्री, दर्री पुरानी बस्ती, फर्टिलाइजर वार्ड 52, जैलगांव जमनीपाली, के-2 विहार, सेंद्रीदफाई, जेठूदफाई, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, कटघोरा वार्ड-6, कटघोरा वार्ड-15, धंवईपुर, सीपेट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड-15, आईटीआई रामपुर, तुलसीनगर कोरबा, सुभाष नगर निहारिका, शारदा विहार पावर इम्पिरिया, पोड़ीबहार, सर्वमंगला रोड फोकटपारा, गुप्ता गली, सीतामणी गोकुलगंज, पुराना बस स्टैंड कोरबा, अग्रोहा मार्ग, प्रताप नगर, निषाद मोहल्ला मुड़ापार, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल, नेहरू नगर बालको, पावर हाउस रोड, पथर्रीपारा, उरगा थाना के निकट, ग्राम तिलकेजा, पुरानी बस्ती कोरबा, निगम कालोनी कोरबा, नेहरू नगर बुधवारी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा, नीचे पारा दादरखुर्द, वार्ड-1 उरगा, इंदिरा विहार टीपी नगर, चंद्रनगर, पोड़ीउपरोड़ा, ग्राम मल्दा, दुल्लापुर व अमलडीहा पोड़ीउपरोड़ा से ये सभी संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।