December 23, 2024

हटाए जा सकते हैं कांग्रेस के प्रभारी ?

हटाए जा सकते हैं कांग्रेस के प्रभारी ?

न्यूज एक्शन ।जैसे – जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगा है । वैसे – वैसे राजनीतिक दलों में नई नई रणनीति बनने लगी है । ऐसे में चर्चा इस बात है कि कांग्रेस में रणनीति बनाए जाने को असंतोष पनपने लगा है । जिसके मद्देनजर कांग्रेस के कुछ प्रभारियों को हटाया जा सकता है ।उनके स्थान पर मध्यप्रदेश के कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को प्रभारी का जिम्मा दिया जा सकता है ।इस जनचर्चा में कितनी हकीकत है इस पर से जल्द पर्दा हटने की उम्मीद है ।

Spread the word