शहर विधायक के बयान को चावलानी ने बताया चुनावी फंडा, कहा क्या बाकी टैक्स विधायक पटाएंगे
शहर विधायक के बयान को चावलानी ने बताया चुनावी फंडा, कहा क्या बाकी टैक्स विधायक पटाएंगे
न्यूज एक्शन। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र के करदाताओं से अपील की है कि वे पुरानी घटी दर पर ही टैक्स पटाएं। यदि निगम अधिकारी बढ़ी दर से टैक्स की मांग करते हैं तो उनसे लिखित में लें क्योंकि यह न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी। विधायक जयसिंह अग्रवाल के इस बयान को भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने चुनावी फंडा बताते हुए जमकर जुबानी हमला बोला है। श्री चावलानी का कहना है कि विधायक जनता से पुरानी घटी दर पर टैक्स पटाने कह रहे हैं, लेकिन विधायक यह तो बता दें कि बाकी टैक्स कौन पटाएगा? पिछले चार वर्षों से कांग्रेस की महापौर है। उस समय शहर विधायक को टैक्स पुरानी घटी दर पर पटाने की याद क्यों नहीं आई। अब चुनाव आने के साथ ही वे खुद को आम जनता का हितैषी बताते हुए यह बयान दे रहे हैं। निगम क्षेत्र की जनता को अगर रियायत दिलानी ही थी तो पिछले चार वर्षों से क्या विधायक सो रहे थे। ज्ञात रहे कि विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जारी बयान में कहा है कि जनता की इस लड़ाई को आखरी अंजाम तक पहुंचाने का फैसला उन्होंने किया है। संम्पत्ति कर वृद्धि के आदेश को न्यायालय में हारने के पश्चात आयुक्त के माध्यम से पालन करने के स्थान पर राज्य शासन को मार्गदर्शन के नाम पर लटकाने का काम किया जा रहा है। लगभग 2 माह पश्चात भी उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर आयुक्त एवं शासन के विरुद्ध याचिका लगाई जाएगी। जिस पर अब भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कटाक्ष करते हुए शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल के इस अपील को चुनावी फंडा बताया है। चावलानी के इस पलटवार के बाद साकेत की राजनीति गरमा गई है।