December 23, 2024

देवपहरी को स्वच्छ बनाये रखने का लिया गया संकल्प, जिले का मुख्य पर्यटन स्थल की देखरेख करेंगे ग्रामीण

देवपहारी पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
कोरबा 20 नवम्बर। देवपहरी पर्यटन स्थल की सुंदरता और स्वच्छता कोे धूमिल करने वालों पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को लेमरू थाना में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी एस पी राहुल देव शर्मा, लेमरू थाना प्रभारी एन एल राठिया के साथ वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व गांव के वरिष्ठ जन शामिल थे। शर्मा ने वन प्रबंधन समिति के लोगों को देवपहरी में पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को गंदगी न करने की समझाईश देने के लिए आगे आने की बात कही। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यटन स्थल को स्वच्छ व कचरामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे देवपहरी में पिकनिक मनाने वालों के कारण जहां देखो वहां डिस्पोजल, पत्तल, दोना आदि बिखरा रहता है। इस पर रोक लगाने व लोगों को समझाईश देने के लिए वन प्रबंधन समिति आगे आई है। लेमरू थाना प्रभारी राठिया ने अपनी टीम व वन प्रबंधन समिति ने पर्यटन स्थल में जाकर लोगों को गंदगी नहीं करने की समझाइश दी। बैठक में लेमरू रेंजर विजय कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी रेंजर जयनाथ सिंह गौड़, सैदर खान, देवपहरी सरपंच बंधन सिंह राठिया, पूर्व सरपंच अमृत लाल राठिया, प्रेमदास, लेमरू सरपंच पूरन सिंह कंवर, उपसरपंच परमेश्वर कुमार उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एसपी अभिषेक सिंह मीणा लेमरू व श्यांग थाना क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने लेमरू स्थित देवपहरी पर्यटन स्थल को विकसित करने की संभावनाओं पर जोर देते हुए वहां के लोगों को आगे लाने की बात कही थी। उन्होंने देवपहरी में पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों द्वारा मौके पर गंदगी व कचरा छोड़कर वापस लौट जाने से मना करने के लिए वन प्रबंधन समितियों के साथ थाना प्रभारी की मदद से रोकने के लिए कहा था।

Spread the word