December 24, 2024

सलिहाभाठा में मनाया गया मितानिन दिवस

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 24 नवम्बर। । विकास खंड करतला के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा मे सरपंच श्रीमति प्रभा राम प्रसाद कंवर के आतिथ्य मे मितानिन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मितानिनें गांव के लोगों के स्वास्थ्य की पूरी ख्याल रखती है। वे कोरोना काल में भी अपने को परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा के रूप मे कार्य कर रही है। इनके कारण कोरोना को काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है। गांव की चिकित्सा व्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। वे गर्भवती शिशुवती माताओं के साथ साथ टीकाकरण मे बिशेष योगदान देते है। सभी मितानिनों को श्रीफल साडी देकर व गुलाल लगाकर तथा मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच संतोष जायसवाल सचिव चैनु सिंह बिंझवार एम टी हरकुमारी बिंझवार ब्लॉक समन्वयक द्वारिका ध्रुव आर एच ओ गोपाल प्रसाद धीवर मितानिन शैल कंवर किरण रजक फूलमणि श्रीवास अंजू पराशर राजकुमारी जायसवाल भुवनेश्वरी महतो एवं ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Spread the word