December 25, 2024

नई दिल्ली 24 नवम्बर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ एयर इंडिया वन-बी 777 विमान के उद्घाटन उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए रवाना हुए। वे, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा करने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाएंगे।

इससे पहले बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को तिरुमाला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद आज पांच घंटे की आध्यात्मिक यात्रा पर तिरुपति पहुंचेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि वह यहां के पास रेनिगुन्टा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राष्ट्रपति श्री तिरुपति में देवी पद्मावती की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के लिए पहाड़ियों पर जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है।

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए दो बोइंग-777 विमान तैयार हैं। भारत को मिलने वाले इन दो नए विमानों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा, जिसे वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे। एयर इंडिया वन का दूसरा बी-777 वीवीआईपी विमान शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। एयर इंडिया वन विमान विशेष रूप से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए है। दो वीवीआईपी विमान एयर इंडिया वन का पहला विमान इस महीने की शुरुआत में भारत पहुंचा था।

इससे पहले अगस्त में एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के दल ने एसईएसएफ या वीवीआईपी विमान एयर इंडिया वन की डिलीवरी स्वीकार करने के लिए अमेरिका का दौरा किया था।

क्या है खासियतें ?

एयर इंडिया वन विमान कई तरह की खूबियो से लैस है। एयर इंडिया वन के खासियतों की बात करें तो एयर इंडिया वन एक उन्नत और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हैकिंग या टेप किए जाने की किसी भी चिंता के बिना मध्य-हवा के ऑडियो और वीडियो संचार कार्यों का लाभ उठाने की अनुमति देता है।

वीवीआईपी विमान बी -777 व्यापक शरीर वाले विमान बोइंग बी -747 जंबो विमान का प्रतिस्थापन है जिसका कॉल साइन एयर इंडिया वन है। विमान का आंतरिक डिजाइन बहुत ही आकर्षक है, जिसे हाल ही में बोइंग द्वारा संशोधित किया गया था, इसके अलावा अन्य जरूरी बदलाव भी किए गए हैं। वीवीआईपी गेस्ट के लिए नया बोइंग 777 विमान भी उन्नत रक्षा प्रणालियों से लैस है और यह एयरफोर्स के पायलटों द्वारा पूरी तरह से समय पर संचालित किया जाएगा।

एयर इंडिया बोइंग 777 का रंग पूरी तरह से बदल गया है, जिसमें सिफारिशों के अनुसार विमान के डिजाइन में बदलाव और प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा आगे की मंजूरी शामिल थी।

Spread the word