November 7, 2024

बरपाली कॉलेज के 11रासेयो स्वयंसेवकों ने “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा मौखिकी में भाग लिया

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 26नवम्बर। समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सपर्पित, भारत में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च प्रमाण पत्र “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा में शासकीय महाविद्यालय बरपाली के 11 स्वयंसेवकों ने सफलता पायी है। 19 नवम्बर 2020 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के रासेयो प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मौखिकी (साक्षात्कार) में रासेयो स्वयंसेवक रमेश कुमार बरेठ, दिव्या श्रीवास, किरण कंवर, नीलम कश्यप, प्रतिमा लहरे, उर्मिला चौकसे, नंदनी खांडे, रामावतार बरेठ, कांति खांडे, प्रकाश सिंह ठाकुर सहित 10 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंतिम श्राद्ध के पारिवारिक कार्य में सम्मिलित होने के कारण धनंजय कुलदीप मौखिकी में उपस्थित नहीं हो पाये, अतः विडियो कॉन्फ्रेंस से उसका साक्षात्कार लिया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ संजय तिवारी जिला संगठक बिलासपुर, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी बरपाली एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक संजय पटेल उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च प्रमाण पत्र माना जाता है। इसके लिए “बी” प्रमाण पत्र धारक स्वयंसेवक को अनिवार्य गतिविधि यथा अभिमुखीकरण, ड्रिल, पी.टी., योग और देशी खेल के संचालन में दक्षता, स्वयं द्वारा किये गये कार्य की सामाजिक प्रासंगिकता से संबंधित विषय पर 20-30 टंकित पृष्ठों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करना, 7 दिवसीय शिविर के आयोजन एवं इकाई की गतिविधियों में कार्यक्रम अधिकारी की सहायता करना शामिल है। चयनात्मक गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण, पोषण अभियान, पंचायती राज के बारे में जागरूकता, मतदाता जागरूकता में रासेयो स्वयंसेवकों की भूमिका आदि विषय पर स्वयंसेवकों ने प्रोजेक्ट फ़ाइल तैयार किया। विश्वविद्यालय द्वारा बाह्य परीक्षक से जाँच में उत्तीर्ण होने के बाद मौखिकी का आयोजन किया गया। रासेयो स्वयंसेवकों की शानदार सफलता पर डॉ अम्बिका प्रसाद वर्मा प्राचार्य, डॉ रंजना नाथ कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी एवं महाविद्यालय स्टॉफ ने स्वयंसेवकों को बधाई दी है।

Spread the word