November 7, 2024

नई दिल्ली: 1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय, ये नई ट्रेन आरंभ होगी

नई दिल्ली 30 नवम्बर। कल 1 दिसंबर 20 से देशभर में कई नियम बदल रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि आप उन नियमों को जान लें, ताकि उसी हिसाब से चीजों को मैनेज करें.

1 तारीख से चलेंगी ये नई ट्रेनें
लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी क्रम में 1 दिसंबर से भी कुछ और ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इनमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं. इन दोनों को जनरल श्रेणी के तहत चलाया जाएगा 1 दिसंबर से 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी.

1 दिसंबर से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय

1- गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट ट्रेन (02555) शाम 4.35 बजे गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे हिसार पहुंचेगी. नया शेड्यूल 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा.

2- हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन (02556) हिसार से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी.

3- आनंद विहार-गोरखपुर-हमसफर एक्सप्रेस (02572) ट्रेन रात 8 बजे आनंद विहार से चलेगी और सुबह 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगी.

4- ई दिल्ली-मंदुआडीह सुपरफास्ट (02560) ट्रेन रात 8.05 पर नई दिल्ली से चलेगी और सुबह 6.25 पर मंदुआडीह पहुंचेगी. बदला हुआ नियम 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा.

5- मंदुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट (02559) ट्रेन रात 10.15 पर चलेगी और सुबह 8.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का बदला हुआ शेड्यूल 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा.

Spread the word