December 25, 2024

अधिवक्ता सौरभ सिन्हा ने हरियाणा सरकार के अफसरों के खिलाफ कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट, जाएंगे कोर्ट

कोरबा 30 नवम्बर। किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है, वही हरियाणा सरकार द्वारा किसान आंदोलन को रोकने के लिए असंवेदन शील कदम उठाते हुए राष्ट्रिय राज मार्ग में 20 फिट गड्ढे खोद कर किसानो की आवाज दबाने का प्रयास किया गया। इस मामले में सौरभ सिन्हा अधिवक्ता, दिल्ली उच्च न्यायालय, सचिव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल एवं मानव अधिकार विभाग एवं अजय श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता एवं आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने संबंधित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी एवं हरियाणा शासन के विरुद्ध प्रथम सूचना प्रतिवेदन (एफ आई आर) दर्ज कराने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कोरबा छ. ग. व पुलिस महानिदेशक छ ग पुलिस मंत्रालय रायपुर को शिकायत आवेदन देकर संबंधितो के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वही अधिवक्ता ने इस मामले में न्यायालय जाने की बात कही है।

Spread the word