December 23, 2024

कयासों का दौर : कोरबा सीट पर कांग्रेस से श्रीकांत बुधिया हो सकते है नया चेहरा

न्यूज एक्शन । कांग्रेस ने 12 प्रत्याशियों के नाम फायनल कर दिया है ।बाकी सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावना है । इसी बीच कोरबा जिला के महत्वपूर्ण कोरबा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर रोज नए कयास लगाए जा रहे हैं । कयासों की माने तो कोरबा सीट पर श्रीकांत बुधिया की टिकट पक्की हो सकती है ।सूत्रों से मिल रही जानकारी पर विश्वास किया जाए तो कोरबा सीट पर इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है ।

Spread the word