December 23, 2024

ननकी पर भाजपा जता सकती है बड़का भरोसा

ननकी पर भाजपा जता सकती है बड़का भरोसा

न्यूज एक्शन । भाजपा – कांग्रेस के टिकट दावेदारों की धड़कन तेज है । कांग्रेस ने जहाँ 12 सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं । वहीं भाजपा की ओर से इसकी बोहनी नहीं हुई है । यही कारण है कि राजनीतिक गलियारों में इन दिनों प्रत्याशी घोषणा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।कोरबा जिला की चार विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट पर पिछले चुनाव में कमल खिल पाया था । बाकी तीन सीटों पर पंजा की पकड़ मजबूत रही । इस बार भाजपा तीन – एक के आंकड़े को अपने पक्ष में 4- 0 करना चाह रही है । ऐसे में रामपुर विधानसभा सीट पर पुनः कमल खिलाने का जिम्मा पार्टी आलाकमान एकबार फिर ननकीराम कंवर को दे सकती है । हालाँकि पार्टी के भीतर ही ननकी का टिकट काटने की जुगत लगाने वाले नेताओं की चर्चा भी होती रहती है । इसबार भी वे ननकी के राह में रोड़ा लटकाने का काम कर सकते हैं । इन सब के बावजूद ननकी के राजनैतिक कद के सामने उनकी टिकट काट पाना पार्टी के लिए कतई आसान नहीं होगा । जिस तरह से ननकी भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही के खिलाफ मुखर रहते हैं । जनहित के मुद्दे को लेकर अपनी ही पार्टी के सरकार के खिलाफ बेबाक बयान ननकी की खास पहचान है । ऐसे में कहा जा रहा है कि एकबार फिर पार्टी आलाकमान ननकी को बड़का जिम्मा दे सकती है । इसके अलावा बाकी तीन कोरबा , कटघोरा और पाली तानाखार में भी भाजपा के सामने सशक्त प्रत्याशी चुनने की कठिन चुनौती है । कोरबा जिला से भाजपा की सीट बढ़ोतरी का मतलब भाजपा के 65 प्लस के लक्ष्य को मजबूती मिलना कहा जा रहा है । ऐसे में यहाँ इसबार भाजपा कोई कसर बाकी रखने के मूड़ में नजर नहीं आ रही है ।

Spread the word