जेब्रा क्रासिंग के ऊपर वाहन रोकना ट्रैफिक नियम का उलंघन है!
कोरबा 7 दिसम्बर। दोस्तो आपने सड़क पर खास कर शहरी क्षेत्रों में चौराहों पर सफेद और काली पट्टी तो देखी होगी ,यह पैदल चलने वाले लोगों के सुरक्षा के दृटिकोण से बनाया जाता है, यह पैदल चलने वाले लोगो के रोड क्रॉस करने के लिए बनाया जाता है। इसे आम नागरिक को हमेशा फॉलो करना चाहिए ,चाहे आप पैदल हो या वाहन से हो जब भी हम चौक चौराहों पर रुकते है,हमे कभी जेबरा क्रासिंग के ऊपर गाड़ी स्टॉप नही करनी चाहिए, पैदल चलने वालों को ट्रैफिक रूल्स के मुताबित अगर रोड क्रॉस करनी हो तो जेब्रा क्रासिंग से ही पार करना चाहिए
रेड लाइट होने पर सिग्नल पर खड़ी गाड़ियां जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर होती हैं. यहां तक की कार और बाइक चालकों के पास मौका होता है कि वो जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही गाड़ी रोक लें, लेकिन ज्यादातर लोग उसके ऊपर ही गाड़ी रोकते हैं. दोस्तो, जेब्रा क्रॉसिंग पैदल मुसाफिरों के लिए होती है. रेड लाइट होने पर वह इस पर चलकर ही सड़क पार करते हैं. *जेब्रा क्रासिंग के ऊपर गाड़ी रोकना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है*.आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
सावधान रहें सुरक्षित रहे!