मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध … सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो वायरल कर किया जा रहा भ्रम पैदा
news action। सोशल मीडिया का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है। इसका उदाहरण जिले में देखने को मिल रहा है जहां पुराने भवन के वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है और फर्जी तरीके से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जबकि शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है और जहां थोड़ी बहुत कमी रह गई है वह भी मतदान के पहले पूरी कर ली जाएगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों में मुख्य रूप से बिजली पानी व टायलेट के अतिरिक्त दिव्यांग व वृद्धों के लिए रैम्प बनाने का निर्देश दिया गया है। इन निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इन दिनों एक सोशल मीडिया में विडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक शाला बोंदिया, प्राथमिक शाला खरहरी, प्राथमिक शाला ढेलवामुढ़ी, साजापानी, आगनबाड़ी केन्द्र भवनखोल, प्राथमिक शाला कापूबहरी और पूर्व माध्यमिक शाला तरईनारा के मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधा का अभाव बताया जा रहा है। जबकि उपरोक्त सभी मतदान केन्द्रों में पानी बिजली टायलेट और रैम्प बन गए है। चूंकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते है और वनाचंल क्षेत्र होने के कारण पिछले समय जो स्थिति उसी को उल्लेख किया जा रहा है। इस संबंध में सेक्टर अधिकारी संदीप पांडे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर मतदान केन्द्र ऊंचे स्थान पर नहीं है वहां रैम्प बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। चूंकि समतल स्थान पर आसानी से आना जाना हो सकता है। श्री पांडे ने बताया कि जहां पर कोई सुविधाएं की कमी रह गई है उसे मतदान प्रारंभ होने के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। चूंकि मुख्यरूप से पानी, बिजली, शौचालय और रैम्प पर जोर किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा भी अपने निर्देश में यह कहा गया है कि जिन मतदान केन्द्रों में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। इसी के तहत अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है और जहां पर कमी पाई जा रही है वहां तत्काल स्थानीय स्टॉफ की मदद से कमियों को पूर्ण किया जा रहा है चूंकि मतदान के लिए ईव्हीएम और वीवी पेट का उपयोग किया जाना है इस कारण बिजली व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं एवं कर्मचारियों के लिए पेयजल व टायलेट की व्यवस्था भी जरूरी की गई है। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के लिए रैम्प बनाया जाना भी अनिवार्य किया गया है। जिसका पालन लगभग सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है।