December 23, 2024

जनचर्चा : करोड़ों में बिक रहे विधायक , लाखों में पार्षद !


जनचर्चा : करोड़ों में बिक रहे विधायक , लाखों में पार्षद
न्यूज एक्शन । चुनावी मौसम में राजनीतिक जनचर्चा न हो , ऐसा तो हो नहीं सकता । ऐसे ही जनचर्चाओं की बात करें तो इन दिनों दल – बदलू नेताओं की सौदेबाजी की चर्चा खासा सुर्खियों में हैं । जिस दल के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं उस दल के नेता सामने वाली पार्टी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं । इस सौदे में विधायक का रेट करोड़ों में तो पार्षदों का रेट लाखों में बताया जा रहा है । कोरबा में तो पार्षदों के दल बदल का प्रतिफल 5 लाख एवं एक इनोवा गाड़ी होने की जमकर चर्चा है । ऐसे नेताओं के स्वहित की राजनीति से अब वार्ड के लोग भलीभाँति वाकिफ होने लगे हैं । बताया तो यह भी जा रहा है कि जनचर्चाओं के कारण ही भाजपा का दामन थामने वाले एक निर्दलीय पार्षद के वार्ड में उसका विरोध तक शुरू हो गया है ।

Spread the word