December 23, 2024

कोरोना ने ली पाली जनपद सीईओ की जान… गंभीर हालत में अस्पताल में किये गए थे भर्ती

कोरबा।  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थम नही रहा है। रोजाना यहां हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों के आकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि कोरबा के जनपद साइओं की कोरोना से मौत हो गई। बता दें कि उन्हें गुरूवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। दिवंगत जनपद सीईओ का नाम एमआर कैवर्त है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के पाली जनपद पंचायत सीईओ एमआर की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। उन्होनें अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद रिर्पाेट पाॅजेटिव निकली।

बता दे कि उनका होम आइसोलेशन में इलाज जारी था। इसी बीच उनकी तबीयत और खराब हो गई उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ईएसआईसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

Spread the word