November 8, 2024

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन ? गरमाई सियासत के बीच… आ सकता है बड़ा फैसला

पश्चिम बंगाल में ऐन विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बवाल मच गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का पूरा कार्यकाल विवादों में रहा है, लेकिन इन दिनों बंगाल में जिस तरह के हालात बने हैं, उसे देखकर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का कयास लगने लगा है। ठीक एक दिन पहले राज्यपाल जगदीप धनगढ़ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आग से ना खेलें। वहीं संविधानिक पद को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की थी।

विदित है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा नेताओं पर हमले करने के आरोप आए दिन लग रहे हैं। इस बार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ है। इसके साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच भी जुबानी जंग लगातार तीखी होती जा रही है। शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के बेहद खराब हालात पर वे केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आग से न खेलें। राज्यपाल के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में चुनाव से ऐन पहले राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

Spread the word