December 23, 2024

चार विकास कार्य के लिए 45 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

कोरबा 17 दिसम्बर 2020. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत विधायक मद से चार विकास कार्यों के लिए कुल 45 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार विधायक मद से नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 18 ढेंगुरनाला चेकपोस्ट में साहू समाज भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 ढेंगुरनाला चेकपोस्ट में गणीनाथ मंदिर के पास एवं वार्ड क्रमांक 34 चेकपोस्ट में सुलभ शौचालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई हैै। वार्डक्रमंाक 23 कृष्णा नगर डिवाईन सेंटर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन सभी कार्यों के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

Spread the word