December 23, 2024

एसडी सिंह को जोगी ने लगाई लताड़

न्यूज एक्शन। जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी के चुटीले भाषण जहां विरोधी खेमे में हलचल पैदा कर देते हैं। उनके चुटीले भाषण विरोधियों को कटघरे में खड़ा करने में कारगर साबित होते है और जनता भी इससे खुश नजर आती है। तालियां बजती है तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच जोगी जिंदाबाद के नारे लगते है। यह जोगी का जादू है। विरोधियों पर जमकर बरसने वाले जोगी गलती पर अपनों को भी नहीं बख्शते । इसकी एक बानगी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बांकी मोंगरा गजरा में आयोजित चुनावी आम सभा में नजर आई। मंच से जोगी भाषण दे रहे थे। मंच पर मौजूद कोरबा के नेता एस.डी. सिंह ने उन्हें बीच में टोक दिया। फिर क्या अजीत जोगी ने खुले मंच से ही एस.डी.सिंह को लताड़ लगा दी। 11 हजार से अधिक भीड़ के सामने ही उन्होंने कह दिया कि सिंह जी तुम मुझे मत समझाओं क्या बोलना है और क्या करना है। जोगी की इस लताड़ के बाद एस.डी.सिंह का मुंह छोटा सा हो गया।

Spread the word