November 22, 2024

मुंगेली : मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम गाँव – गाँव पहुँचकर कर रही है ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

शुभांशु शुक्ला, मुंगेली.

ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जेएईएस मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा निरंतर जिले के गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क परीक्षा किया जा रहा है। इसी क्रम में में मोबाइल मेडिकल की टीम ने बुधवार को मुंगेली ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सावा और बीते मंगलवार को कोदवाबानी कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान कोदवाबानी में 57 मरीजों का उपचार किया गया।

मोबाइल मेडिकल टीम के ग्राम सावा पहुंचते ही ग्रामीणजन उत्सुकता वश कैम्प पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने लगे। शिविर में प्रसव संबंधित 5, सामान्य बुखार के 1, बॉडी पेन 1, सर्दी – खांसी 4, वीकनेस 3, स्किन प्रॉब्लम 10, गैस्टिक समस्या 5, आंख और कान 7, वउंड 1, डायरिया के 2, हाइपरटेंशन के 1, क्रीमी 2 और दस्त 4 के मरीज मिले। साथ ही 2 मरीजों को हॉस्पिटल रिफर किया गया। इसके साथ ही उन्हें निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। इस दौरान एमएमयू की टीम द्वारा लोगों को मौसमी बीमारियों के संदर्भ में जागरूक करने का भी काम किया गया। साथ ही सर्दी के मौसम खान – पान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई। शिविर में डॉक्टर, फार्मसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम और पायलट की उपस्थिति रही।

Spread the word