December 23, 2024

राहुल की सभा में अव्यवस्था का आलम , पानी के लिए तरसे लोग

न्यूज एक्शन। राहुल गांधी जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बुधवार को कटघोरा में एक सभा ली। सभा के दौरान व्यवस्था पूरी तरह छिन्न भिन्न थी। अव्यवस्था के आलम के कारण वहां आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों को पानी के लिए भटकते देखा गया। इसको लेकर लोगों में यह भी चर्चा बनी रही कि आखिर ऐसा क्या कारण था कि पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई। राजनीतिक हलको में इस बात की भी चर्चा बनी हुई है कि राहुल गांधी की सभा के लिए स्थानीय एक नेता को लाखों रूपए की राशि आबंटित की गई थी। जिसमें मंच से लेकर कार्यकर्ताओं व सभा में आने वाले लोगों के लिए पानी व अन्य जरूरी व्यवस्था भी करनी थी। लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों में यह चर्चा बनी हुई है कि आखिर उक्त रकम कहा खर्च हो गई या फिर जानबूझकर ऐसी व्यवस्था की गई ताकि पार्टी की बदनामी हो और कांग्रेस को यहां नुकसान उठाना पड़े।

Spread the word