December 23, 2024

हाय ये दूरी, कैसी मजबूरी…

न्यूज एक्शन। हाय ये दूरी, कैसी मजबूरी। बालिवुड फिल्म का यह गाना आपने जरूर सुना होगा। इस गाने से मेल खाता एक दृश्य बुधवार को राहुल गांधी की सभा में नजर आया। राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस के तीन प्रत्याशी तो नजर आए, मगर कद्दावर कांग्रेस विधायक की अनुपस्थिति रही। आखिर इस दूरी की क्या मजबूरी थी इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में जमकर हो रही है।
कोरबा जिले के प्रवास पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पहुंचे थे। कटघोरा में उन्होंने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा ली। लेकिन एक वर्तमान विधायक का मंच के आसपास नहीं दिखाई देना चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर विधायक राहुल गांधी की सभा मंच पर नजर नहीं आए इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव खर्च में राहुल गांधी की सभा का पैसा नहीं जुड़ जाए इस डर से वहां नहीं गए वहीं दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा बनी हुई है कि विधायक के अपराधिक मामलों को लेकर भी कहीं राहुल गांधी ने दूरी तो नहीं बना ली। हालांकि मंच पर तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी क्रमश: रामपुर के श्यामलाल कंवर, कटघोरा के पुरूषोत्तम कंवर और पाली तानाखार के मोहित केरकेट्टा की उपस्थिति बनी रही। शहर विधायक की अनुपस्थिति को लेकर कयासों और अटकलों का बाजार गर्म है। अपनी अपनी सोच की हिसाब से लोग अटकल लगा रहे है। कहीें चुनावी खर्चे का डर तो दूरी का कारण नहीं बना? इसकी भी बाते हो रही हैं। वहीं यह चर्चा आम है कि कहीं राहुल गांधी ने ही शहर विधायक के संबंध में मिली जानकारी के आधार पर कहीं दूरी तो नहीं बना ली थी। खैर जो भी हो चुनाव का समय है अटकलों और कयासों का बाजार तो निरंतर जारी रहेगा।

Spread the word