जनादेश ईव्हीएम में कैद, अब सरकार पर चर्चा हुई शुरू
न्यूज एक्शन। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में 18 सीटों पर जनादेश ईव्हीएम में कैद हो चुका है। अब द्वितीय चरण के तहत 72 सीटों पर भी जनता अपना जनादेश दे चुकी है। आगामी 11 दिसंबर को मतगणना के बाद साफ होगा कि प्रदेश में इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसका फैसला होने में अभी वक्त है। मगर मतदान के निपटते ही हर मुंह से नया-नया एग्जिट पोल बाहर निकल रहा है। जितने मुंह उतनी तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आंकड़ों का गुणा-भाग ठेले-गुमटी से लेकर बड़े-बड़े होटलों और कार्यालयों में होने लगी है। ऐसे ही आंकड़ों की बात की जाए तो इस बार प्रदेश में तीसरा मोर्चा नायक की भूमिका में नजर आ रहा है। चर्चाओं के अनुसार कांग्रेस को 37, भाजपा को 35, जोगी कांग्रेस को 17 और एक अन्य के खाते में जाता दिख रहा है। चर्चा करने वाले इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार की संभावना जता रहे हैं। इस आंकड़ों पर विश्वास करे तो सरकार बनाने में जोगी की पार्टी का अहम रोल होगा। जोगी की पार्टी जिसे भी अपना समर्थन देगी उसकी सरकार बन जाएगी, ऐसा राजनीति के जानकार भी मान हैं। अनुमान के मुताबिक इस बार छ.ग. में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की चर्चा है। कोरबा जिला की चार सीटों में से दो पर जोगी कांग्रेस के जीत का दावा करने वाले भी कम नहीं हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर खास चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि जकांछ के विजेता ही सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।