December 23, 2024

जोगी का समर्थन पत्र पहुंचा?

कोरबा । छत्तीसगढ़ मे चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं हुई है । लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा सरकार बनाने की कवायद पहले से शुरू कर दी है। बताया जाता है कि राजनीति के जानकारों द्वारा प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के आसार जाताए जा रहे है। पहली बार छत्तीसगढ़ के चुनाव मैदान में उतरी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की भूमिका सरकार बनाने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक की तर्ज पर एक राष्ट्रीय दल द्वारा पहले से ही इसकी तैयारी कर ली गई है और पिछले 15 साल से सत्ता में काबिज सत्तारूढ़ दल को बाहर रखने के लिए क्षेत्रीय दल के लिए समर्थन पत्र तैयार कर दिया गया है। राष्ट्रीय दल के प्रादेशिक पदाधिकारी दिल्ली से पत्र लेकर रायपुर पहुंच गए है। अब सिर्फ चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है और परिणाम आते ही समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपे जाने की संभावना राजनीतिक हलकों में बनी हुई है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के पहले ही गठबंधन की संभावनाओं को भी तलाश लिया गया है।

Spread the word