December 23, 2024

बिन जोगी कैसे बनेगी सरकार ?

न्यूज एक्शन । पांचवी विधानसभा गठन को लेकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है । अब इंतजार मतगणना का है ।प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ? क्या चौथी बार फिर कमल खिलेगा, पंजा की पकड़ मजबूत होगी या फिर जोगी कांग्रेस उलटफेर कर हल चलाता किसान और हाथी के बूते सरकार बनाने में कामयाब रहेगी । इन पर चर्चाएं चलने लगी हैं ।राजनीति के जानकर मान रहे हैं कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी ।यह परिवर्तन कैसा होगा इसके कयास भी लगने लगे हैं । इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार की उम्मीद जताई जा रही है ।ऐसे में बिना जोगी की किसी भी दल की सरकार बनती दिखाई नहीं दे रही है । डॉ .रमन सिंह भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इस बार तीसरे मोर्चे का खास रोल है । जोगी के समर्थन के बिना सरकार ना बने की स्थिति में समर्थन का गुणा भाग नजर आ सकता है । मगर समर्थन किसका और किसको पर ही घड़ी की सुई अटकी हुई है ।मतगणना से पहले कांग्रेसियों का बड़बोलापन भी किसी गठबंधन के आड़े आ सकता है ।बात गठबंधन से नहीं बनी तो फिर विधायकों की अलटा पलटी पर दारोमदार बढ़ जाएगा । किस दल के कितने विधायक टूटेंगे या पाला बदलेंगे, इस पर विशेष ध्यान रहेगा । हालाँकि सभी बड़े दल प्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं । भाजपा सत्ता की चौथी पारी के हसीन सपने बुन रही है । कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है ।अजीत जोगी भी यह कह चुके हैं कि इस बार वे किंगमेकर नहीं बल्कि किंग की भूमिका में है । ऐसे सत्ता का गुणा गणित उलझा हुआ है।

Spread the word