December 24, 2024

कोरबा: मारपीट के आरोपी भेजे गए जेल

कोरबा 8 जनवरी। घण्टाघर मे पिछले दिनो हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। भाजपा नेता बद्री अग्रवाल के भाई सोमू अग्रवाल के साथ उसके साथी,पंकज शर्मा, शरद शुक्ला और एक नबालिग ने मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ चाकू से हमला कर तीन युवको को घायल कर दिया था। मामले में अपराध कायम कर पुलिस जाँच कर रही थी जिसके बाद आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए।

कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि कुछ दिनों पहले घंटाघर के पास मारपीट की घटना सामने आई थी जिसमें घायल रोबिन सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था।इस शिकायत पर मारपीट करने वाले सोनू अग्रवाल पंकज शर्मा शरद शुक्ला और एक अन्य नाबालिक शामिल थे जिन्हें धर दबोचा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा कि शहर में लगातार घट रही मारपीट की घटना को देखते हुए शहर के मध्य पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, वह ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों नकेल कसने कड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Spread the word