December 25, 2024

नगर निगम कोरबा में भर्ती, प्रमोशन, रेगुलर करने में भ्रष्टाचार का दावा, एफ आई आर की चेतावनी दी गई

कोरबा 8 जनवरी। नगर पालिक निगम कोरबा में साडा कार्यकाल से लेकर अभी तक दैनिक वेतन भोगियों के भर्ती, नियमितीकरण, कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर गम्भीर अनियमितताएं बरती गई है, जिसका खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी से हुआ है।

आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र साहू ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा में साडा कार्यकाल से लेकर अभी तक भर्ती प्रक्रिया एवं प्रमोशन में भारी अनियमितताएं बरती गई है। प्रमोशन प्रक्रिया में भाई भतीजावाद को देखते हुए लाभ दिया गया है। मिली जानकारी में अनियमितताओं के सबूतों के बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त जिला कलेक्टर कोरबा, राज्यपाल एवं नगरी प्रशासन सचिव को निवेदन पत्र लिखते हुए आग्रह किया है कि पूर्व वर्षों की भांति वर्तमान में पदोन्नति एवं भर्ती प्रक्रिया में गैर संवैधानिक प्रक्रियाओं का अनुसरण ना करते हुए निष्पक्ष एवं स्पष्ट प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाए और यदि पूर्व की भांति अनियमितताएं बरती जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित चयन समिति के अधिकारी एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। आपको बता दें कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में ऐसी कई गड़बड़ियां है जिसके बाद संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Spread the word