December 23, 2024

सावधान: पैन कार्ड बनाने के नाम से ठगी से बचे

दोस्तो आज के समय में बैंक से जुड़े हर काम में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।ऐसे में हर कोई जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवाना चाहता है। लेकिन अगर आप कहीं से भी इस कार्ड को बनवाने की सोच रहे हैं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। दरअसल, कई लोग जानकारी के आभाव में गलत जगह ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाते हुए ठगी का शिकार हो जाते हैं। 

भारत सरकार के आयकर विभाग ने देश में केवल दो कंपनियां ही पैन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया हुआ है। पहली कंपनी है एन एस डी एल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL E-Governance Infrastructure Limited) और दूसरी है यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीज सर्विसेज लिमिटेड (UTI Infrastructure Techno logies Services Limited)। इनके अलावा अगर आप कहीं से पैन कार्ड बनवाते हैं तो आप ठगे जा सकते हैं!

ये दोनों कंपनियां पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है। आप इन दोनों में से किसी के भी वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।अगर आप यहां से कार्ड बनवाते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है!

अगर इनके अलावा अगर किसी भी कंपनी से जुड़ा एजेंट  पैन कार्ड बनाने का  दावा करता है तो हमे सतर्क रहने की जरूरत है।

सावधान रहे ,सुरक्षित रहें।

Spread the word