December 24, 2024

गुफावासी सन्त ने जब दिया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का दान

ऋषिकेश 31 जनवरी। गत दिवस ऋषिकेश के स्टेट बैक आफ इंडिया के सभी कर्मचारी उस समय हैरान हो गये, जब 60 बर्षों से गुफा में रहने वाले 85 बर्ष के संत स्वामी शंकरदास महाराज एक करोड रुपयों का चेक लेकर बैंक पहुँचे।

बैंक कर्मचारियों के पूछने पर उन्होने बताया कि यह एक करोड़ रुपयों का चेक अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए दान देने आया हूँ।

जब बैक कर्मचारी ने उनका एकाऊन्ट चेक किया तो उनका चेक सही निकला तथा चेक क्लीयर करने के पश्चात भी उनके एकाउंट में ढ़ाई करोड रुपयों का बैलेस शेष मिला।

Spread the word