December 23, 2024

वेतन विसंगति दूर करने 17 को लिपिक देंगे धरना

कोरबा 3 फरवरी। लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिला इकाई की बैठक में 17 फ रवरी को निर्धारित धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई है। प्रदेशाध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि लिपिकों का धरना महानदी भवन मंत्रालय के सामने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आयोजित है। 15 हजार से अधिक लिपिक धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग में पदोन्नति व कौशल परीक्षा आयोजित होने में देरी को लेकर भी चर्चा उपरांत 15 दिवस के भीतर पदोन्नति कार्रवाई पूरी नहीं होने पर डीईओ कार्यालय का घेराव करने भी निर्णय लिया गया है। बिलासपुर जिलाध्यक्ष सुनील यादव व प्रांतीय सचिव जगदीश खरे ने कहा कि 37 वर्षों से वेतन विसंगति की पीड़ा लिपिक वर्ग सहते आ रहा है। लेकिन इतने वर्षों में कभी इस विसंगति दूर करने ध्यान नहीं दिया गया। जिसे लेकर भी लिपिकों में आक्रोश है। 5 फ रवरी को मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सनत राठौर, जेबी करपे समेत अन्य मौजूद थे।

Spread the word