एसईसीएल पर मनमानी का आरोप, डेढ़ घंटे तक रोका कोयला खदान का काम
कोरबा 3 फरवरी। एसईसीएल सराईपाली खदान में प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने मंगलवार को खदान का काम रोक दिया। अफ सरों के पहुंचने के बाद प्रबंधन ने समस्याओं और मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद काम शुरू होने दिया। करीब डेढ़ घंटे तक खदान में काम बाधित रहा।
एसईसीएल कोरबा एरिया के सराईपाली कोयला खदान के उत्पादन शुरू होने के रास्ते की अड़चने दूर नहीं हो रही है। 26 जनवरी को एसईसीएल सीएमडी ने कोयला उत्खनन कार्य प्रक्रिया का शुभारंभ किया था, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने बाद में काम बंद करा दिया। इसके कारण खदान से अब तक उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। ओबी प्रोडक्शन का काम जरूर चल रहा है। इधर भाजपा के नेताओं ने भी अब प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार प्रबंधन की मनमानी को लेकर पाली के भाजपा नेताओं ने खदान के भीतर काम बाधित कर दिया था। भाजपा नेता संजय भावनानी ने कहा कि खदान में अधिकारी व ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी हो रही है, ब्लास्टिंग करना, सभी भू-विस्थापितों को अब तक नौकरी नहीं देना, गठित समिति की ओर से रोजगार फ ॉर्म के एवज में वसूली जैसी शिकायतें प्रबंधन के समक्ष रखी। अफ सरों से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद काम शुरू होने दिया गया। इधर भाजपा के नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि तीन दिनों में अगर मांगों का निराकरण नहीं होता है तो इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।