July 15, 2024

एस पी के निर्देश पर बिट प्रणाली के तहत ली गई नागरिकों की बैठक

कोरबा 11 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में आने वाले गांव/मोहल्ले को अलग अलग बीट में बांट कर प्रत्येक बीट में एक आरक्षक को जिम्मेदारी सौंप कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, आम जनता तक पुलिस की पहुँच बढ़ाने एवम जनता से मधुर सम्बन्ध स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में बुधवार 10 फरवरी 2021 को टी पी नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड के पास बीट प्रभारी Asi भागीरथी चौधरी द्वारा मीटिंग लिया गया जिसमें टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन, नशा मुक्ति, अवैध जुआ, शराब बिक्री रोकने हेतु पुलिस का सहयोग करने अपील किया गया।

बैठक में शराब सेवन कर वाहन न चलाने, रात्रि में अगर कही बाहर है तो अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखने कहा गया। किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होने पर पुलिस चौकी पुलिस कण्ट्रोल रूम डायल 112 को सूचित करने का एवं पुलिस का सहयोग करने कहा गया बीट अधि. एवम् कर्मचारी का मोबाइल नमबर साझा किया गया। साथ ही सायबर अपराधियों से बचने के तरीके बताए गए एवम अपने प्रतिष्ठान में सी सी टी वी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।

Spread the word