November 21, 2024

ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की

कोरबा 11 फरवरी। ग्राम पंचायत नगोईबछेरा के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए बुधवार को एसडीएम कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा पहुंचकर लिखित में शिकायत की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार नेटी ने गोठान निर्माण में अनियमितता बरती है। कार्यों के संबंध में ग्राम पंचायत के पंचों को जानकारी नहीं दी जाती है। साथ ही ग्राम पंचायत में स्वीकृत 3 चेक डेमों के लिए आई 2 लाख रुपए आज तक पंचायत के खाते में जमा है, लेकिन काम नहीं कराया जा रहा है। वहीं कार्य अधूरा छोड़ दिया है। पंचायत में मंजूर किए गए सीसी रोड, आज दिनांक तक अपूर्ण है। जिसमें अभी तक 2 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और बाकी राशि 4.60 लाख पंचायत के खाते में जमा है। ऐसी जानकारी सचिव के द्वारा दी जाती है। इस तरह से कई कार्यों को पूरा किए बिना ही छोड़ दिया गया है। इसकी जांच कराते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। शिकायत करने वालों में सुलोचना पोर्ते, सविता भंडारी, रमुंदबाई, नर्मदा बाई, दुर्गा, नारायण सिंह कंवर, बलराम सिंह पोर्ते, कचरा बाई, कमला बाई, झूल बाई, सुनीता पोर्ते समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।

Spread the word