December 23, 2024

परसाभाठा चौक पर भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

कोरबा 11 फरवरी। भाजपा ने बुधवार को बालको क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बालको नगर के परसाभांठा चौक पर धरना.प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रबंधन को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने प्रबंधन के समक्ष मांगे रखी है कि स्थानीय मूल निवासियों को रोजगार में प्राथमिकताए स्मेल्टर से उत्सर्जित वेस्ट का समुचित भंडारण, वन व राजस्व भूमि का अतिक्रमण से मुक्त, पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक, विस्तार परियोजनाओं में बाहरी कर्मचारियों का नियोजन बंद किया जाए, कर्मचारी व अधिकारियों पर वीआरएस के लिए दबाव न बनाया जाए बीसीपीपी के बंद प्लांट को चालू कर छंटनी किए गए कर्मचारियों को वापस लेने, ठेका कर्मियों लंबित एरियर्स का भुगतान, आवास सुविधा, बालको अस्पताल में बर्न यूनिट व विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, स्थानीय लोगों को निशुल्क इलाज, बाउंड्रीवॉल निर्माण पर रोक, गोद लिए गए गांव में विकास कार्य, स्थानीय ठेकेदारों को कार्य में प्राथमिकता, बालको रिसदी मार्ग पर स्ट्रीट लाइन लगाने, राख का प्रदूषण रोकने की मांगे शामिल है। इस आंदोलन में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, ज्योतिनंद दुबे, गोपाल मोदी, पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, संतोष देवांगन व अन्य उपस्थित रहे

Spread the word