December 23, 2024

टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा

कोरबा 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पाण्डेय, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडेय के साथ प्रतिनिधि मंडल ने विधायक पाली-तानाखार मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को मांग पत्र सौंपा है। रामशेखर व चंद्रिका पाण्डेय ने बताया कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया है और कई मांग लंबित हैं, जिनके निराकरण के लिए पहल करने की जरूरत है। इसके लिए मांगों को विधानसभा के बजट सत्र में उठाने व मुख्यमंत्री को अनुशंसा के लिए भेजकर पूरा कराने का आग्रह किया है। इस मौके पर कन्हैया लाल देवांगन, राम शेखर पांडेय, चंद्रिका प्रसाद पांडेय, अशोक भारद्वाज, राधे मोहन तिवारी, संतोष साहू, शिवकुमार साहू समेत बड़ी अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Spread the word