December 23, 2024

शेयर मार्केट में ढाई लाख का फ़ायदा बता माइनिंग सरदार से ठगे 50 हजार

कोरबा 11 फरवरी। एसईसीएल के ढेलवाडीह खदान में माइनिंग सरदार नंदकिशोर साहू 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसे 50 हजार रुपए की चपत लगा दी है। मामले में पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

नंद किशोर ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने डिमेट अकाउंट ऑनलाइन खोला था। 2 माह पहले नंद किशोर को सागर के एक कंपनी से शेयर एडवाइजिंग के लिए डेमो कॉल आया था, जिसमें कंपनी की सर्विस लेने पर 50 हजार रुपए निवेश करने पर 30 दिन के अंदर ढाई लाख रुपए लाभ होना बताया गया। नंद किशोर झांसे में आ गया। उसने 10 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच अलग-अलग तिथि में बताए गए बैंक खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफ र कर दिया, लेकिन इसके बाद फि र से 25 हजार की मांग की गई। संदेह होने पर नंद किशोर ने रकम जमा नहीं की। दूसरी ओर बताई गई अवधि पार होने का इंतजार किया। समय होने पर रकम वापस नहीं मिली। संबधित नंबर पर कॉल करने पर सही जवाब नहीं दिया गया। ऑनलाइन शिकायत करने पर भी निराकरण नहीं हुआ। मंगलवार को नंद किशोर ने घटना की रिपोर्ट कटघोरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई।

Spread the word