December 23, 2024

तेज रफ्तार ट्रेक्टर की ठोकर से सरपंच की मौत

कोरबा 11 फरवरी। करतला ब्लाक मुख्यालय से करतला रामपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़मार के निकट आज एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर द्वारा ठोकर मार दिये जाने से करतला सरपंच राकेश कुमार राठिया की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के लगभग सरपंच अपने मोटर सायकल पर सवार होकर रामपुर की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने उसे ठोकर मार दिया। ट्रेक्टर की ठोकर से सरपंच नीचे गिर गया और उसके सर में काफ ी चोंटे आई। अत्याधिक रक्त स्त्राव के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू कर दी है। राकेश सरपंच संघ करतला के उपाध्यक्ष भी थे।

Spread the word