December 23, 2024

फ़टे-पुराने आधे नोट के भी मिलते हैं पैसे, आप भी जान लीजिए कैसे

नईदिल्ली 15 फरवरी। अक्सर नोट फट जाने के बाद हम उसे खराब मान लेते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है. दरअसल, फटे-पुराने नोट भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बदले जाते हैं. आप अपने फटे-पुराने नोट भी बैंक से बदलवा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास नोट का कुछ हिस्सा ही बचा है तो भी आपको नोट के पैसे मिल सकते हैं. आपके पास नोट का जितना हिस्सा है, आपको उस हिसाब से भी आरबीआई की ओर रिटर्न किया जाता है. अगर आपके पास कोई ऐसे नोट पड़े हैं, जो पूरी तरह फट गए हैं या फिर उनका एक हिस्सा आपके पास नहीं भी है और आधा नोट पड़ा है तो भी आप इसे बैंक में जमा करवा सकते हैं. आरबीआई के नियमों के अनुसार, आपको नोट के हिस्से के अनुसार भी पैसे मिल जाते हैं. हालांकि, ये नियम हर नोट के हिसाब से अलग-अलग है. ऐसे में जानते हैं कि किस नोट के लिए कितना हिस्सा चाहिए…

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के नोट में आधे पैसे दिए जाने का प्रावधान नहीं है. इस स्थिति में पूरा ही पेमेंट किया जाता है. वहीं, 50 से 2000 रुपये के नोट में आधे पैसे दिए जाने का प्रावधान भी है. ऐसे में कम हिस्सा होने पर आपको नोट की आधी वैल्यू जितने पैसे दे दिए जाते हैं. ये रहे हर नोट से जुड़े नियम…

1- यह नोट 61.11 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 31 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है.

2- यह नोट 67.41 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 34 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है.

5- यह नोट 73.71 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 37 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है.

10- यह नोट 86.31 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 44 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है. 10 (New MG Series)- यह नोट 77.49 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 39 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है.

20- यह नोट 92.61 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 47 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है. 20 (New MG Series)- यह नोट 81.27 सेंटीमीटर स्कवायर का होता है. नोट का 41 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा होने पर पूरा पैसा मिल जाता है. वहीं, 50 से लेकर 2000 रुपये के नोट को लेकर अलग नियम है. इन नोटों में कम हिस्सा होने पर 50 फीसदी तक वैल्यू के पैसे वापस मिल जाते हैं.

50- यह नोट 107.31 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 86 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 43 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

50 (New MG Series)- यह नोट 89.10 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 72 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 36 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

100- यह नोट 114.61 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 92 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 46 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं. 100 (New MG Series)- यह नोट 93.72 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 75 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 38 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

200- यह नोट 96.36 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 78 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 39 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

500- यह नोट 99.00 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 80 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 40 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

2000- यह नोट 109.56 सेंटीमीटर स्कवायर क्षेत्रफल का होता है. इसमें अगर आपके पास कम से कम 88 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको पूरा पैसे मिल जाएगा. वहीं, अगर आपके पास कम से कम 44 सेंटीमीटर स्कवायर हिस्सा है तो आपको 50 फीसदी तक पैसे मिल जाते हैं.

Spread the word