July 7, 2024

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम ने किया पाली एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ

  • 51 हजार से अधिक खातेदारों को जमीन-जायदाद के काम से अब नहीं जाना पड़ेगा कटघोरा
  • वित्तीय कार्यों के लिए सुविधा बढ़ाने पाली में जल्द शुरू होगा उप कोषालय

कोरबा 15 फरवरी 2021। कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के 138 गांवो के लोगों को अब जमीन-जायदाद संबंधी कामो के लिए कटघोरा तक नहीं जाना पड़ेगा। 51 हजार से अधिक खातेदारों की सहुलियत के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की मौजूदगी में पाली में एसडीएम कार्यालय और नए पाली राजस्व अनुभाग का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्रा, नगर निगम कोरबा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष दिलेश्वरी सिदार, पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर सहित श्री प्रशांत मिश्रा, श्री सुरेन्द्र जयसवाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कार्यालय शुरू हो जाने से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रशासनिक वित्तीय कार्याें के लिए पाली में उपकोषालय शुरू करने की घोषणा भी की।

मंत्री, विधायक, सांसद सभी मिलकर काम करें तो होगा क्षेत्र का विकास – डाॅ. महंत

पाली एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों के हित के लिए हर जरूरी काम कर रही है। दूर-दराज के इलाकों के निवासियों की सहूलियत के लिए नई तहसीलें-उपतहसीलें और नए जिले बनाने का काम सरकार ने किया है। क्षेत्र के विकास के लिए जनसहयोग के साथ-साथ सभी को मिलजुल कर एक साथ एक राय होकर काम करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी सभी मिलकर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाएं और उन पर अमल करें तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी। डाॅ. महंत ने कहा कि कोरबा जिला संसाधनों से भरपूर और विकास की असीमित संभावनाओं वाला जिला है। विकास के काम बेहतर ढंग से, अच्छी कार्ययोजना से गुणवत्तापूर्ण हो इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने जिले में खुलने वाले उद्योगों और खदानों में स्थानीय लोगों के हितों, पुनर्वास और रोजगार आदि का भी पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया। डाॅ. महंत ने जिले में सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने के कामों में तेजी लाने की जरूरत बताई और सड़के बनाने के काम में लगीं निर्माण एजेंसियांे को तेजी से गुणवत्ता पूर्ण काम करने के लिए प्रशासन द्वारा निर्देशित करने की सलाह दी।

51 हजार से अधिक खातेदारों को मिलेगी सुविधा, किसानों के हित में सरकार का एक और कदम – प्रभारी मंत्री डाॅ टेकाम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि पाली क्षेत्र के लोगों की एक बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के राजस्व मामलों के निपटारे के साथ-साथ प्रशासनिक कसावट के दृष्टिकोण से भी पाली में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सहुलियतों के लिए लगातार काम कर रही है। पाली में एसडीएम कार्यालय खुल जाने से सबसे ज्यादा फायदा क्षेत्र के किसानों का होगा। अब किसानों को और 51 हजार से अधिक खातेदारों को अपने राजस्व संबंधी छोटे-छोटे कामों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लिए 30 किलोमीटर दूर कटघोरा तक नहीं जाना पड़ेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी भी रिकाॅर्ड स्तर पर की गई है। सरकार ने समितियों की संख्या बढ़ाकर किसानों को धान बेचने के लिए जो सुविधाएं दी हैं उन्ही का परिणाम है कि पिछले 15 सालों से भी अधिक इस बार 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है और किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा सात दिनों में खातों में मिल गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 52 लघु वनोपजांे को सूचीबद्ध कर समर्थन मूल्य पर खरीदी की मंजूरी देकर वनवासियों की भी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में काम किया है। अब लघुवनोपजों के प्रसंस्करण के लिए यूनिटें लगाने की योजना सरकार द्वारा बनाईं जा रहीं हैं।
राजस्व मंत्री ने पाली को नए अनुभाग बनाए जाने का श्रेय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत दिया और कहा कि सांसद क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। कोरबा हो या कोरिया दोनो जिले के वासियों को सहुलियतें दिलाने और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए योजनाएं बनाने में सांसद श्रीमती महंत का विशेष मत होता है। राजस्व मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए सांसद हमेशा अधिकारी-कर्मचारियों और मंत्रियों से लगातार विचार-विमर्श करती रहती हैं।

Spread the word