December 23, 2024

गुहा निषाद राज की जंयती मनाई गई

कोरबा 16 फरवरी। बाल्को नगर में निषाद (केवट) समाज के आराध्य एवं परम पूज्य श्री गुहा निषाद राज की जंयती 14 फरवरी को आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा समाज को सम्बोधित किया गया। विश्व में शायद ही ऐसा कोई देश होगा जहाँ गोस्वामी तुलसीदास की रामचरित मानस का कथा प्रवचन न किया जाता हो। जिसमे आयोध्या काण्ड में श्री राम चन्द्र द्वारा गंगा पार करने के लिए गुहा निषाद राज से कहा जाता है। तब गुहा निषाद द्वारा श्री रामचंद्र जी के चरण पखार कर गंगा पार करके अपने कुल एवं समाज का कल्याण किए। नगर पालिक निगम कोरबा सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी द्वारा श्री राम चन्द्र के प्रति गुहा निषाद राज की प्रेम भावना का वर्णन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी. डी. केवट द्वारा समाज के प्रति विचार व्यक्त किया कि बाल्को केवट समाज 1975 से संगठित होकर निरन्तर कार्य कर रहा है, जिसमें पुरुष वर्ग के साथ साथ बच्चे, युवा एवं मातृशक्ति भी बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्य में भाग ले रहे है। समाज संगठित होकर विकास कर रहा है। छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री अजीत कैवर्त द्वारा समाज के युवाओं को आगे बढ़कर  समाज के कार्य में अपना योगदान देखकर नया इतिहास गढ़ने की बात कही और बालकों में  सामाजिक सामुदायिक भवन का मांग पत्र महापौर जी को दिए। मछुवा कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता निषाद, छग निषाद (केवट) समाज कोरबा महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता केवट, छग निषाद (केवट) समाज पूर्व अध्यक्ष श्री अमरनाथ कैवर्त एवं बाल्को केवट समाज सचिव एस एस कटकवार द्वारा केवट समाज को सम्बोधित किया।

       कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री गुहा निषाद राज जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वन्दना से किया गया। इसके उपरांत सुसज्जित वेशभूषा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान एवं निषाद राज के रूप में बच्चों को विराजमान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। डीजे के साथ सभी हर्षोउल्लास के साथ नाचते गाते हुये शोभा यात्रा में स्वजातीय जन शामिल हुये। समाज के सम्मानीय अतिथी, पदाधिकारी एवं स्वजातीय जनो को पुष्पमाला, साल, श्रीफल एवं बैच लगाकर सम्मान कर स्वागत अभिनंदन किया गया । बच्चों एवं मातृशक्ति द्वारा मनमोहक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। जिसमे मोमेंटो प्रदान किया गया । कक्षा 10वीं में चन्दन कैवर्त को 94%उच्चतम अंक प्राप्त होने पर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री तामेश्वर लाल निषाद एवं श्रीमती ममता कटकवार द्वारा किया गया एवं श्री राकेश कैवर्त द्वारा  आभार व्यक्त कर समापन किया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में स्वजातीय जनो की उपस्थिति रही।

Spread the word