November 7, 2024

Customer Alert : इस बैंक में 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन, जानें कैसे कर पाएंगे लेनदेन

नई दिल्ली। अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खाता है तो आपके लिए बड़ी खबर है. 1 मार्च 2021 के बाद से आप लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. बता दें केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का BoB में मर्जर कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन गए थे.

1 तारीख से विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) के IFSC कोड काम नहीं करेंगे. यानी ग्राहकों को नए आईएफएससी कोड की जरूरत होगी. 1 मार्च से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. जिन ग्राहकों ने नया IFSC कोड नहीं लिया है, वे बैंक से नया कोड ले लें, नहीं तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

क्या आप नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन?

IFSC कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है और कहा है कि ई-विजया और ई-देना IFSC कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे.

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

आईएफएससी कोड के बदलाव का खाताधारकों पर असर पड़ेगा. आपको बता दें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है. तो आप फटाफट अपना नया आईएफएससी कोड जान लें वरना आप 1 फरवरी से पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

क्या आप SMS करके IFSC Code पता लगा सकते हैं?

इसके अलावा आप मैसेज भी कर सकते हैं. मैसेज में आपको लिखना है “MIGR <Space> Last 4 digits of the old account number” अब इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेज दें.

क्या मिस कॉल करके भी लगा सकते हैं ये कोड?

अगर आपको IFSC कोड से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप 1800 258 1700 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप बैंक की ब्रांच पर भी विजिट कर सकते हैं.

क्या होता है IFSC Code?

IFSC कोड 11 अंकों का होता है. आईएफएससी कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं. IFSC कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के दौरान किया जाता है. बैंक के किसी भी ब्रांच को उस Code के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. इसको आप बैंक अकाउंट और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं.

कब तक ले सकते हैं चेक बुक?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह भी कहा है कि ग्राहक अपनी बैंक शाखा से नए MICR कोड वाले चेक बुक 31 मार्च 2021 तक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा नए चेक बुक के लिए आप नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से भी अप्लाई कर सकते हैं.

Spread the word