December 24, 2024

न्यूज एक्शन की खबर पर लगी मुहर, कोरबा सीट से चुनाव लड़ेंगे अजीत जोगी

न्यूज एक्शन। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होने बुधवार को कोरबा पहुंचे। बैठक में उन्होंने ऐलान कर दिया कि कोरबा सीट से पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी चुनाव लड़ेंगे। न्यूज एक्शन ने पहले ही यह खबर वायरल कर दी थी कि पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोरबा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। न्यूज एक्शन प्रमुख से मोबाइल पर हुई अजीत जोगी की चर्चा पर आधारित इस खबर में पहले ही हमने बता दिया था कि कोरबा सीट से अजीत जोगी चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी के ऐलान के बाद अब न्यूज एक्शन की खबर पर मुहर लग गई है। अजीत जोगी के कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की घोषणा से यह बात तो यह हो गई है कि प्रदेश के 11 सीटों में से कोरबा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक रहेगा। इस सीट के परिणाम पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में चुनावी मंथन किया गया। अमित जोगी ने बैठक में जिला पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। विधानसभा स्तरीय बैठक में अमित जोगी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए लोकसभा चुनाव के मुद्दों के संबंध में चर्चा की। लोकसभा चुनाव में पार्टी के मुद्दों को लेकर जनता के सामने पहुंचेगी। अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार ने अब तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया है। 27 जनवरी को हसदेव अरण्य में 30 नए कोयला खदान खोलने की अनुमति दे दी गई है। कोरबा सांसद को लेकर भी अमित जोगी ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है। अमित जोगी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विकास का ही विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा-कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल के रूप में जनता को विकल्प मिला है।

Spread the word